More About Team Sankalp
हमारी सोच
टीम संकल्प कुछ अनुभवी लीडर्स के द्वारा बनाया गया एक एजुकेशन सिस्टम है जिसका मकसद है कि लोग केवल मोटिवेशन से डायरेक्ट सेलिंग का व्यापर न करे बल्कि इसे एक प्रोफेशनल व्यापार के तौर पर ले जो कि शिक्षा और ज्ञान पर आधारित हो.
हम संकल्पित हैं अपने टीम के सदस्य को एक बेहतर सिक्षा प्रणाली देने हेतु एवं उनको और उनके परिवार को डायरेक्ट सेल्लिंग व्यापार के माध्यम से एक बेहतर जीवन शैली देने को जो समृद्धि से भरा हो.
हमारा विज़न (Our Vision)एक सुरक्षित एवं स्वस्थ कार्य-माहौल बनाना, अपने टीम के सदस्य को स्थिर आमदनी प्राप्त कर निरंतर वृद्धि दिलवाना, जो कि समृद्धि लेकर आये.
हमारा मिशन (Our Mission)टीम भावना, एकता, प्रेम और नवीन विचारों का निर्माण करना तथा ज्ञान के साझा करने पर ध्यान केन्द्रित करना एवं नेतृत्व कर्ता (leadership) तैयार करना.
टीम संकल्प के संस्थापक सदस्य
Mr. Sharfraz Alam
आपके पास डायरेक्ट सेल्लिंग का तकरीबन एक दशक का तजुर्बा है. आपने अपनी शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से ली है. सत्यवती कॉलेज (D.U.) से आपने B.com (honrs) किया है तथा राजस्थान यूनिवर्सिटी से M.com in Business Administration कर रखा है. आपने भारत के एक जानी मानी मल्टिपल लेग वाली कंपनी में कार्य कर रखा है, जहाँ आपका लेवल डायमंड का रहा था. आप कार एचीवर भी रह चुके हैं, एवं आपने विदेश यात्रा भी ले रखी है. आप हमेशा से डायरेक्ट सेल्लिंग के एजुकेशन सिस्टम के लिए प्रसिद्ध रहे हैं. आपने बहुत सारे बड़े सेमिनार ले रखी हैं और एक अच्छे वक्ता हैं.
Mr. Abhishek Keshri
आपके पास डायरेक्ट सेल्लिंग का तकरीबन एक दशक का तजुर्बा है. आपने दिल्ली विश्वविद्यालय से journalism (पत्रकारिता) की डिग्री ले रखी है. आपके पास आजीविका चलाने के अनेकोँ अवसर थे परन्तु आपने डायरेक्ट सेल्लिंग के जरिये लोगों को बेहतर मौका देने का लक्ष्य लिया. आपके पास भी एजुकेशन से सम्बंधित एक अन्य डायरेक्ट सेल्लिंग में काम करने का अच्छा तजुर्बा रहा है, जहाँ आप एक जाने माने प्रसिद्ध वक्ता रहे हैं और दिल्ली के बड़े बड़े स्टेडियम में होस्ट करने का अवसर प्राप्त कर चुके है. आप अपने बेहतरीन प्रस्तुतीकरण (presentation) के लिए जाने जाते है. आपके हिंदी शब्दों का चुनाव असाधारण है, जो किसी को भी प्रभावित कर जाता है.
Mr. Suraj Malhotra
आपके पास डायरेक्ट सेल्लिंग का तकरीबन छः वर्षों से ज्यादा का तजुर्बा है. आप दिल्ली में ही पले-बढे हैं और यहीं से ही सारी शिक्षा प्राप्त की है. आपने भी भारत के एक जाने माने multiple leg वाली कंपनी से अपनी डायरेक्ट सेल्लिंग की यात्रा शुरू की और डायमंड लेवल पर कार्यरत रहें. आपने बहुत छोटी ही उम्र में ही 3 विदेश यात्राएं डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री के माध्यम से कर रखी है और युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. आपको youth icon के नाम से इस कंपनी में जाना जाता है और अपने उच्चतम वक्तव्य शैली की वजह से आपने बड़े बड़े मंचों पर कंपनी और इस industry का प्रतिनिधित्व कर रखा है.
Mr. Viresh Yadav
आपके पास डायरेक्ट सेल्लिंग का तकरीबन एक दशक का तजुर्बा है. आपकी डायरेक्ट सेल्लिंग की यात्रा अद्भूत है. आज आपका उदहारण कई कंपनी में दी जाती है कि किस तरह ऑटो रिक्शा चलाने वाला व्यक्ति आज डस्टर गाड़ी का मालिक है, डायरेक्ट सेल्लिंग के अनोखे व्यापार की वजह से. आप विशेषतौर पर रूम सिस्टम आधारित एजुकेशन सिस्टम चलाते हैं जहाँ लीडर्स एक खास शहर में रहकर टीम का निर्माण करते हैं और प्रतिदिन ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाते है. आप आधुनिक एवं आर्गेनिक कृषि समूह भी बना रहे हैं और पुरे भारत में टीम संकल्प का प्रमोशन कर रहे हैं.
हमारा ट्रेनिंग प्रोग्राम
यह प्रति सप्ताह होने वाली मीटिंग है जिसमे हम सेमिनार हॉल में नए प्रोस्पेक्ट को कंपनी के प्रोफाइल, उत्पाद एवं सरल तरीके से मार्केटिंग प्लान बताते हैं. हालांकि लीडर्स अपने स्तर पर यह मीटिंग बाकि दिनों भी अलग अलग जगह करते रहते हैं.
जोइनिंग के तुरंत बाद दी जाने वाली ट्रेनिंग है यह. इसमें हम हमारे नए साथी को दोबारा से कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं और यह स्पष्ट करते हैं कि किस प्रकार से डायरेक्ट सेल्लिंग उद्योग में हमारे कंपनी के माध्यम से वह अपना करियर बना सकते है.
हमारे नए डिस्ट्रीब्यूटर के लिए तैयार किये गये इस ट्रेनिंग में मुख्य तौर पर उनका why स्पष्ट कराते हैं, साथ ही list पर कार्य किया जाता है. डायरेक्ट सेल्लिंग का जो बेसिक काम है इनविटेशन, प्रेजेंटेशन एवं फॉलो अप, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है.
विशेष तौर पर हमारी जो टीम रूम सिस्टम पर कार्यरत है, उन frenchisee में हम यह प्रोग्राम करते हैं, जहाँ उस zone के जिन लीडर्स ने प्रमोशन लिया होता है, उन्हें हम मंच पर सम्मानित करते हैं तथा वह अपनी शेयरिंग रखते हैं.
मासिक तौर पर आयोजित इस प्रोग्राम में जितने भी नए डायमंड एवं उसके ऊपर के लेवल को हासिल करने वाले लीडर्स होते हैं, उन्हें सम्मानित किया जाता है एवं कंपनी के कोई टॉप एचीवर मुख्य अतिथि होते हैं और उनकी ट्रेनिंग होती है.
हमारा ऐसा विश्वास है की टीम की तरक्की इस बात पर निर्भर करती है कि कितने नये लीडर तैयार हुए. अतः हम यह देखते हैं कि किस लीडर के अन्दर क्या कला है, जिसे निखारा जा सकता है और हम निरंतर वर्कशॉप आयोजित करते रहते हैं.
महीने की क्लोजिंग के बाद नये महीने के शुरुआत में ही हर शहर या हर zone के जितने सीनियर लीडर्स होते हैं, उनकी कांफेरंस विथ लंच होती है, जिसमे नये महीने की प्लानिंग एवं टारगेट्स सेट किये जाते हैं.
यह टीम संकल्प अथवा कंपनी द्वारा आयोजित सबसे बड़ा प्रोग्राम होता है जो किसी बड़े ऑडिटोरियम अथवा स्टेडियम में आयोजित किया जाता है, जहाँ टीम की असली ताकत दिखती है.
दो या तिन द्विसीय इस प्रोग्राम को किसी 5 स्टार होटल या अच्छे रिसोर्ट में आयोजित किया जाता है जहाँ नये लीडर्स बड़े लाइफ स्टाइल को देख पाते और महसूस कर पाते है. मकसद होता है कि उनके सपने और सोच बड़ी हो.
जहाँ जहाँ भी हमारा बड़ा ऑफिस है, वहाँ नियमित तौर पर हमारे उत्पाद की ट्रेनिंग होती है. हालाँकि ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग्स की बात की जाए तो सप्ताह में 5 दिन ट्रेनिंग होती है सुबह 8 बजे.
हमारे कुछ डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा विशेषतौर पर आर्गेनिक खेती का प्रचार प्रसार किया जाता है, इनके द्वारा कुछ सर्वे करने वाले नियुक्त किये जाते हैं, तथा अलग अलग नियुक्त किये सेंटर्स और सम्बंधित गांव में ट्रेनिंग आयोजित की जाती है.
Team Sankalp
[email protected]Plot No A, 236, Pocket A2, Pocket 2, Sector 17 Dwarka, Dwarka, New Delhi, Delhi 110078